कन्नौज, जनवरी 14 -- कन्नौज। शहर के मोहल्ला चौहटटा में मंगलवार की शाम शराब के नसे में गालीगलौज का विरोध करने पर दबंगों ने इत्र ब्यवसाई को लाठी -डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कला चौकी के मोहल्ला चौहट्टा निवासी अमरनाथ सामवेदी पुत्र कालीशंकर सामवेदी ने कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया कि मंगलवार की शाम उनके दरबाजे पर शराब के नसे में धुत दो युवक गालीगलौज कर रहे थे। विरोध करने पर इन लोगों ने अमरनाथ को गालीगलौज शुरू कर दिया। आपत्ति जताने पर शराबियों ने लाठी -डन्डों से हमला बोल दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। चीख पुकार सुन बीच बचाव करने पहुंचे पुत्र आयुष की भी पिटाई कर दी। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने जांच पड़ताल शु...