लखनऊ, दिसम्बर 4 -- पीजीआई इलाके में शराबियों की गालीगलौज का विरोध करने पर 20 लोगों ने युवक पर असलहे की बट, धारदार व ईंट से हमला कर दिया गया। इसे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मामले में चार नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पारा थाना क्षेत्र के चंद्रोदयनगर राजाजीपुरम निवासी उज्ज्वल दीप सिंह के मुताबिक बुधवार को वह दोस्तों के साथ पीजीआई इलाके के सेक्टर 6 स्थित एक दुकान पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान कुछ शराब पीए हुए लोग वहां आए और गालीगलौज करने लगे। विरोध किया तो उस वक्त वे लोग चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ अन्य साथियों के साथ पहुंचे और तमंचा दिखाते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने तमंचे की बट और ईंट से भी हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज ...