पटना, अक्टूबर 12 -- जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा है कि शराबबंदी से बिहार सरकार को सालाना 28 हजार करोड़ का नुकसान है। राज्य में यह कानून कहीं भी जमीन पर दिखता नहीं है। माफिया अवैध कमाई कर रहे हैं। चुनाव बाद हमारी पार्टी की सरकार बनी तो शराबबंदी खत्म कर उक्त राशि के माध्यम से विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से पांच-छह लाख करोड़ की मदद बिहार के विकास के लिए हमलोग ले सकते हैं। उदय सिंह रविवार को शेखपुरा हाउस में प्रेंस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। मौके पर लोजपा (आर) के नेता और अंतरराष्ट्रीय बैंकों में बड़े पदों पर कार्यरत रहे कुमार सौरभ ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ली। सौरभ ने कहा कि चिराग पासवान से उनका कोई मनमुटाव नहीं हुआ है, लेकिन वे सड़क पर उतरकर संघर्ष करना चाहते हैं। इसका मौका लोजपा (आर) में रहते ...