संवाद सूत्र, नवम्बर 29 -- शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस वाले ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। औरंगाबाद के कुटुंबा थाना में पदस्थापित एएसआई महेंद्र पासवान के कमरे से बीयर की छह बोतलें मिली हैं,जिसकी कुल मात्रा तीन लीटर है। बरामदगी के बाद उन्हें निलंबित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मो. इमरान आलम ने बताया कि सोमवार को एएसआई कैदियों को लेकर औरंगाबाद न्यायालय गए थे। इसी दौरान सूचना मिली कि उनके कमरे में शराब रखी हुई है। सूचना की पुष्टि के लिए कमरे का ताला तोड़कर तलाशी ली गई। कमरे से छह बोतल बीयर बरामद हुई। प्रथमदृष्टया एएसआई को दोषी मानते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि कमरे का एक दरवाजा बालकनी की ओर भी है, जो खुल जाता है। ऐसी स्थिति में यह भी संभव है...