मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शराबबंदी पर निगरानी के लिए अब हर वार्ड में समिति बनेगी। पंचायतों, नगर निकायों और जीविका समूहों की इसमें सीधी भागीदारी होगी। गांव-गांव तक इसकी पहरेदारी होगी। बिहार में शराबबंदी को मजबूत बनाने की दिशा में यह कदम मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने उठाया है। विभाग ने इसको लेकर पत्र जारी कर बताया है कि अब पंचायत, नगर निकाय और जीविका समूहों की भागीदारी के साथ स्थानीय निगरानी समितियों का गठन किया जाएगा। ये समितियां गांव-गांव और वार्ड-वार्ड में निगरानी करेंगी। ताकि, किसी भी स्तर पर शराब से जुड़ी गतिविधियों को रोका जा सके। विभाग ने नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग और जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि शराबबंदी को जमीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए निगरानी स...