गोपालगंज, नवम्बर 16 -- गोपालगंज। जिले की पुलिस ने पिछले 24 घंटे में शराबबंदी को लेकर विशेष अभियान चलाया। जिसमें कई थाना क्षेत्रों में शराब की बरामदगी हुई और आरोपित तस्करों को जेल भी भेजा गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी रिपोर्ट अनुसार जिले के माधोपुर थाना अंतर्गत शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार पिपरा गांव निवासी अनमोल रावत को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कुचायकोट थाना में 15 नवंबर को दर्ज शराबबंदी के मामले के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। श्रीपुर थाना अंतर्गत शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार रामपुर गांव निवासी मनान अली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कटेया थाना अंतर्गत शराब सेवन के आरोप में पटखौली गांव निवासी जितेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं, जिले के थावे थाना अंतर्गत ...