मुंगेर, अक्टूबर 12 -- मुंगेर , निज़ संवाददाता। विधान सभा चुनाव के दौरान ज़िले मे शराब निर्माण और शराब कारोबार को पूरी तरह प्रभावी बनाने के लिये पुलिस प्रशासन के साथ मध्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की पुरी तैयारी में जुट गया है। इसको लेकर मधनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से शराब कारोबार और निर्माण की शिकायत या जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। सहायक आयुक्त मध निषेध एवं उत्पाद विकेश कुमार ने बताया कि शराब निर्माण या कारोबारी की सूचना टोल फ्री नंबर 15545 या 18003456268 पर जिले वासी कभी भी दे सकते हैं। यह टोल फ्री नंबर 24 घंटे कार्यरत है। इसके अलावा सहायक आयुक्त मधनिषेध के मोबाइल नंबर 9473400626, मध निषेध थानाध्यक्ष सदर मुंगेर के मोबाइल नंबर 7631297272 के अलावा मध निषेध थानाध्यक्ष तारापुर के मोबाइल नंबर 9905018393 पर शिकायत या ...