सीतामढ़ी, मई 20 -- सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट के विमर्श कक्ष में सोमवार को डीएम रिची पांडेय और एसपी अमित रंजन ने भूमि विवाद निराकरण, खनन, मद्य-निषेध सहित विभिन्न मामलों की समीक्षा की। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को भू-माफियाओं, शराब माफियाओं और अवैध खनन के विरूद्ध विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई करने एवं सभी स्टेकहोल्डर्स के बीच सार्थक समन्वय व सुदृढ़ संवाद क़ायम रखने का निर्देश दिया गया। भूमि विवाद की समीक्षा के क्रम में डीएम व एसपी द्वारा निर्देश दिया गया कि भूमि विवाद के मामले को पूरी प्रतिबद्धता के साथ नियमानुसार निराकरण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के कारण विधि व्यवस्था की समस्या को सरकार के स्तर पर काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि ...