मथुरा, दिसम्बर 9 -- मारूति नगर स्थित सीएल शिशु शिक्षा निकेतन में राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें महानगर एवं जिला कमेटी का विस्तारीकरण करते हुए संरक्षक मार्गदर्शक एवं नगर कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनयन पत्र प्रदान किए गए। संस्थापक पंडित चंद्रलाल शर्मा ने राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के सभी सदस्यों को जनहित में कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की। राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के महानगर अध्यक्ष गोविंद नारायण बृजवासी एवं जिला अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने श्रीधाम वृंदावन में शराब मांस अंडे की खुलेआम बिक्री पर रोष व्यक्त करते हुए बताया कि संघ शीघ्र ही शराबबंदी के लिए तीव्र आंदोलन करेगा । दामोदर शर्मा ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनों की हर्षित भावनाओं से खूब तालियां बटोरी । बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र द्विवेदी ने की। इस अवसर ...