सीतामढ़ी, फरवरी 22 -- मेजरगंज। बिहार पुलिस शराब बंदी के लिये जागरूकता सप्ताह मनायेगी। इस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष ललित कुमार ने चौकीदारों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आज से पुलिस सप्ताह प्रारंभ होगी, जो 27 फरवरी तक निरंतर चलती रहेगी। शराबबंदी की सफलता को लेकर संबंधित चौकीदार अपने-अपने गांव में खासकर वैसे लोगों को जागरूक करेंगे जो अभी भी चोरी छिपे शराब का सेवन कर रहे हैं। मद्यनिषेध नीति के सफल कार्यान्वयन के लिए सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों का परित्याग करने की चेतना जागृत करनी होगी। उन्होंने बताया कि शराब पीने से लीवर की गंभीर बीमारी, माउथ कैंसर और पेनक्रियाज की गंभीर बीमारी, असामयिक मृत्यु, सड़क दुर्घटनाएं, वित्तीय तनाव व कानूनी परेशानियां तो...