सुपौल, फरवरी 22 -- पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के एक क्लर्क ने कानून की धज्जियां उड़ा दी। उसने एक कार्यक्रम में पीकर जमकर हंगामा किया। हालांकि शराब के नशे में हंगामा करना उत्पाद विभाग के लिपिक मनीष कुमार को महंगा पड़ गया। मौके से मनीष कुमार को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके निलंबन के लिए विभाग को लिखा गया है। घटना शुक्रवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि सुपौल जिले के सिमराही में मद्य निषेध विभाग का थाना हाल में ही खोला गया था। शुक्रवार को वहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में विभाग के वरीय पदाधिकारी भी शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान ही लिपिक मनीष कुमार शराब के नशे में धुत्त हंगामा करने लगा। इस दौरान उसने महिला एएसआई से दुर्व्यवहार भी किया गया। उसे मौके से गिरफ्तार किया गया। जांच में 278 मिलीग्र...