हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 8 -- बिहार में शराबबंदी की वजह से सांप्रदायिक दंगे की घटनाओं में कमी आई है। बिहार पुलिस ने आंकड़े दिखाकर यह दावा किया है। डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि बीते 20 सालों के दौरान दंगों में तीन गुना की कमी दर्ज की गई है। साल 2004 में राज्यभर में 9199 दंगे हुए थे, जिनकी संख्या 2024 में घट कर 3186 रह गई। सूबे में पहले शराबबंदी कानून लागू होने और फिर डायल 112 प्रणाली की शुरुआत के बाद से सांप्रदायिक दंगों के मामले लगातार घटे हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय ने आंकड़े जारी कर बताया कि 2001 में 8520 दंगे हुए थे। 2004 में इनकी संख्या बढ़कर 9199 हो गई। 2015 में इन घटनाओं में थोड़ा उछाल आया और यह बढ़ कर 13311 हो गई। लेकिन 2016 में शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद इसमें तेजी से कमी आई और संख्या घटकर 11617 हो गई। यह भी पढ़ें- शराबबं...