आरा, मार्च 24 -- -नौजवान शराब बेच रहे और नशे में बर्बाद हो रहे और थानेदार समेत पुलिस इसे बेचवा रही -विधायकों के कहने पर टेंडर मैनेज करने पर अभियंता को हड़काया और कहा-जेल भेज देंगे बड़हरा (भोजपुर), संवाद सूत्र। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरीय नेता आरके सिंह ने रविवार को एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। भोजपुर दौरे के क्रम में बड़हरा के सरैया बाजार स्थित भीखम दास मठिया के प्रांगण में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि शराबबंदी को हटा देना चाहिए। इससे नौजवान बर्बाद हो रहे हैं। ड्रग्स और अफीम जैसे नशे के जाल में फंस रहे हैं और बड़ी संख्या में युवा शराब बेचने के धंधे में भी लग गये हैं। थानाध्यक्ष समेत पुलिस ही शराब बेचवा रही है। लोगों की समस्या सुनने के क्रम में सभा मंच से ही आरके सिंह ने मोबाइल पर एक अभियंता को हड़काया और कहा कि सुनने ...