गोपालगंज, मई 19 -- डीएम ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी वाहनों की नियमित जांच और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित सहित सभी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक एवं संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिले की विधि-व्यवस्था, पूर्ण शराबबंदी, भूमि विवाद, अवैध खनन, वाहन जांच और नीलाम पत्र से जुड़े मामलों की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । कार्य में कोताही बरतने वालों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी...