गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के भोपा बाजार स्थित शराबगद्दी पर शनिवार शाम पैसे के विवाद में हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान शत्रुधनपुर निवासी मिट्ठू राजभर के रूप में हुई है। बताया गया कि शराब पीने के दौरान चखना खरीदने के पैसे को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि दो लोगों ने मिलकर मिट्ठू की पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा, जहां से हालत गंभीर देख एम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...