लखीसराय, दिसम्बर 6 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि। शुक्रवार को रामगढ़ चौक प्रखंड के शरमा गाँव में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा फार्मर रजिस्ट्री शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, रामगढ़ चौक सहित कृषि एवं राजस्व विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। शिविर में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लेकर अपनी जानकारी दर्ज कराई। शिविर का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा विकसित एग्रीस्टेक एप एवं वेब पोर्टल के माध्यम से किसानों की रजिस्ट्री तैयार करना है। एग्रीस्टेक के तहत भूलेख डाटाबेस को डिजिटल माध्यम से समेकित कर प्रत्येक राजस्व ग्राम के किसानों की ऑनलाइन बकेट तैयार की जा रही है। समान नाम एवं पिता के नाम वाले किसानों को सही भूमि विवरण के आधार पर पहचान कर राज्य को उपलब्ध कराया जा रहा है, ताक...