बागेश्वर, मई 5 -- अराजक तत्वों और मनचलों पर लगाम लगाने और ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ बागेश्वर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान तेज हो गया है। शराब के नशे में वाहन चलाना रहे दो चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिए हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, बिना रिफ्लेक्टर या दोषपूर्ण नंबर प्लेट, बिना हेलमेट वाहन चलाना, सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर गंदगी फैलाना और हुड़दंग मचाने वाले 32 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। इसमें थाना कपकोट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौरान चेकिंग में कार चालक चंदन सिंह निवासी असों व कार चालक विनोद सिंह गढ़िया निवासी फुलवारी कपकोट को शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ ...