पीलीभीत, दिसम्बर 15 -- पीलीभीत। शरद मेले में तीसरे दिन एक से एक सुंदर कार्यक्रमों की फेहरिस्त के बीच देर रात तक हंसी ठहाके चलते रहे। लोगों ने लोट पोट होकर आयोजन का मजा लिया। इससे पूर्व बच्चों ने भी रंगारंग और अन्य धुआंधार कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मन जीत लिया। साक्षी को मिस और शिवम को मिस्टर के रूप में फैंसी ड्रेस कंपटीशन का विजेता घोषित किया गया। 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चल रहे आयोजन के बीच तीसरे दिन रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण भारी संख्या में शहरी व अन्य आसपास के लोग परिवार के साथ मेले में पहुंचे। यहां लगे स्टाल पर खरीदारी की और कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। बच्चों ने जायके वाले व्यंजनों का आनंद लिया और झूले झूलते हुए खूब मस्ती की। देर शाम को हंसी और ठहाकों के बिंदास कलाकर एहसान कुरैशी व केके गोस्वामी शरद मेले में पहुंचेंग...