बदायूं, अक्टूबर 7 -- बदायूं/कछला, हिटी। शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा घाट पर भक्ति में माहौल बना हुआ है और भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं। मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त से कछला के भागीरथ घाट पर गंगा स्नान शुरू हो चुका है। जिसका कम अभी भी जारी है। स्थानीय जनपद बदायूं के अलावा कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आंवला, रामपुर, अलीगढ़ आदि जनपदों से आकर श्रद्धालु भगवान भागीरथ की तपोस्थली पर गंगा स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालु निजी वाहन एवं ट्रेन और बस सेवा से पहुंच रहे हैं। गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर हर-हर महादेव हर हर गंगे की जय घोष कर रहे हैं। वही गंगा घाट पर हवन पूजन जारी है लोग गंगा मैया को प्रसाद चढ़ाने के अलावा सत्यनारायण की कथा क...