हजारीबाग, अक्टूबर 7 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग जैन समाज के तत्वावधान में विश्व वंदनीय संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज, आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज व आर्यिका ज्ञानमती माताजी के अवतरण दिवस और शरद पूर्णिमा के अवसर पर विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातःकाल बड़ा बाजार दिगंबर जैन मंदिर परिसर में श्रद्धा एवं भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम मंगलाचरण एवं णमोकार महामंत्र के जाप से कार्यक्रम का आरंभ हुआ। इसके बाद अभिषेक, शांति धारा, पूजन पाठ , आचार्य भक्ति तथा महाआरती संपन्न हुई। जिसमें समाज के काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तगणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संपदा दीदी व अनीता दीदी के सानिध्य में आयोजित इस विधान में धार्मिक उल्लास और अध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत ...