गाजीपुर, अक्टूबर 7 -- भांवरकोल। क्षेत्र के सोनाड़ी और कनुवान गांवों में शरद पूर्णिमा के अवसर पर पारंपरिक मेले का आयोजन हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। देर रात तक मेला परिसर में रौनक बनी रही। सोनाड़ी गांव में आयोजित प्राचीन मेले में आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। मेले में चाट-पकौड़ी, मिठाई, खिलौने, गुब्बारे और घरेलू सामान की दर्जनों दुकानें सजी रहीं। बच्चों के लिए चरखी, कठघोड़वा और झूले विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं कनुवान गांव के रामलीला मैदान में आयोजित मंचन में लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध और रावण वध के प्रसंग ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। जब लक्ष्मण को शक्ति लगी और हनुमान ने संजीवनी बूटी लेकर लौटे, तो जयकारों से मैदान गूंज उठा। समापन पर रावण वध होते ही 'जय श्रीराम के...