बागपत, अक्टूबर 7 -- कस्बे में बाल ब्रह्मचारी गौरव भैया के निर्देशन में बुधवार को शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भजन संध्या एवं दो महान जैन संतों का अवतरण दिवस भी मनाया गया। जैन धर्मशाला में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। श्री विद्या सागर महाराज का एवं आचार्य समय सागर महाराज का अवतरण दिवस जैन समाज के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। दिल्ली से आए भजन सम्राट आर्यन जैन व उनकी टीम द्वारा जैन भजन प्रस्तुत किए गए। साथ ही 108 दीपों से महाआरती की गई। वरदान जैन, राजीव जैन, दीपक जैन कहा कि शरीर की कीमत आत्मा के आधार पर है। यदि शरीर में आत्मा नहीं है तो उस शरीर की और शरीर में रही इन्द्रियों की कोई विशेष कीमत नहीं है। इस अवसर पर अनिल जैन, राहुल जैन, अनुज जैन, मोनू जैन, भुनेन्द्र जैन आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...