बोकारो, अक्टूबर 7 -- बेरमो/अंगवाली, प्रतिनिधि। शरद पूर्णिमा पर बेरमो कोयलांचल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा उल्लास के साथ कोजागरी लक्खी पूजा आयोजित की गई।‌ परंपरागत ढंग से बंग समुदाय के श्रद्धालुओं ने धन धान्य की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी (मां लक्खी) की व्रत उपवास करते अपने घरों में धन-संपदा की कामना करते हुए पूजा अर्चना की। साथ ही क्षेत्र के अनेक मां दुर्गा मंदिरों में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की‌ गई। मालूम हो कि आम तौर पर कार्तिक अमावस्या को दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा आयोजित की जाती है किन्तु बंगाली समुदाय के लोग शरद पूर्णिमा (आश्विन पूर्णिमा) को ही विधिवत् मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं, जिसमें विशेष रूप से खीर और नारियल के लड्डू को नवैद्य के तौर पर अर्पित किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि शरद पूर्णिमा की चा...