बदायूं, अक्टूबर 7 -- कछला (बदायूं)। शरण पूर्णिमां गंगा स्नान अवसर पर मंगलवार बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करेंगे। सुबह से गंगा स्नान शुरू होगा जो पूरे दिन चलेगा। इसको लेकर पूर्व संध्या पर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मंगलवार सात अक्तूबर को होने वाले शरद पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। पूर्व संध्या पर सोमवार को ही सभी व्यवस्थाओं को चाकचौबंद किया है। मेले में गंगा घाट से लेकर हाइवे तक सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। जाम से निपटने के लिए अस्थाई पार्किंग में ही श्रद्धालुओं के वाहनों को रोके जाने की व्यवस्था की गई है। वहीं नगर पंचायत व तहसील प्रशासन की ओर से गंगा घाट पर कैंप लगाया जाएगा यहां पंचायत विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे। गंगा स्नान के दौरान डूबने ...