बुलंदशहर, अक्टूबर 7 -- शरद पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। बच्चों के मुंडन संस्कार के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान सत्यनारायण की कथा का श्रवण किया। शरद पूर्णिमा पर दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने बारिश के चलते गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। पूर्णिमा की पूर्व संध्या से ही श्रद्धालुओं का आना प्रारम्भ हो गया। मंगलवार को भोर होते ही श्रद्धांलुओं दिनेश घाट, जाह्नवी द्वार, परशुराम घाट, जेपी घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा में गोते लगाए। स्नानोप्रांत श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर बच्चों का मुंडन, यज्ञोपवीत, हवन आदि संस्कार कराकर भगवान सत्य नारायण की कथा का श्रवण किया। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात्रि को दूध से बनी खीर बनाकर खुले आकाश के नीचे रखने से आकाश से होने वाली अमृत वर्षा का अ...