मोतिहारी, अक्टूबर 7 -- मोतिहारी,मोतिहारी संवाददाता । शरद् पूर्णिमा पर सोमवार की शाम नगर के बंगाली समुदाय की ओर से भक्ति-भाव भरे वातावरण में लक्ष्मी पूजा का आयोजन ज्ञानबाबू चौक स्थित भवानी मण्डप में किया गया। धन की देवी लक्ष्मी पूजा को लेकर बंगाली समुदाय के लोगों में उल्लास दिखा। मां लक्ष्मी की आराधना के लिए सुबह घर-आंगन की सफाई कर सजाया गया था। माता लक्ष्मी के स्वागत में रंगोली भी बनायी गयी थी। शाम होने पर घरों में दीपक जलाये गये और विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा की गयी। अध्यक्ष डॉ.भास्कर रॉय ने बताया कि मौके पर लोगों ने मां लक्ष्मी की पूजाकर धन एवं सुख-समृद्धि की कामना की। इसे कोजागरी लक्ष्मी पूजा भी कहा जाता है। माता को लगाया गया भोग : बंगाली समाज की महिलाओं ने धन की देवी लक्ष्मी पूजा के बाद तिल, नारियल का लड्डू ,फल,पूरी, सब्जी; सूजी...