हापुड़, अक्टूबर 3 -- शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर छह अक्टूबर को ब्रजघाट पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालु गंगा तट पर आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। इसके लिए नगर पालिका और प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर पालिका ईओ पवित्रा त्रिपाठी ने बताया कि घाटों की सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। गंगा तट पर जमा कचरे की सफाई के साथ-साथ स्नान घाटों पर विशेष टीम लगाई गई है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए घाटों पर बेरिकेडिंग भी दुरुस्त कराई जा रही है, ताकि स्नान के दौरान कोई हादसा न हो। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए यातायात पुलिस को तैनात किया जाएगा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अस्थाई पार्किंग स्थलों का निर्धारण क...