भागलपुर, अक्टूबर 7 -- शरद पूर्णिमा का अपना एक विशिष्ट महत्व है। शरद पूर्णिमा के मौके पर अपर रोड स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में खीर का प्रसाद चढ़ाए जाने के साथ साथ दीप मालाएं से मंदिर परिसर सजाया गया। साथ हीं सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। जिसकी अध्यक्षता पुरानी दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष शिवम चौधरी ने की। जबकि कमेटी के सन्नी चौधरी सहित सारे पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। शरद पूर्णिमा को लेकर बिहार सहित झारखंड के विभिन्न जिले से काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने अजगैवीनाथ धाम पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...