गढ़वा, अक्टूबर 7 -- रंका। ठाकुर बाड़ी मंदिर में सोमवार रात शरद पूर्णिमा को लेकर पूजा अर्चना की गई। खीर का भोग लगाया गया। शरद पूर्णिमा को लेकर महाप्रसाद के तौर पर खीर खुले आसमान के नीचे शीत में रखा गया। उसके अलावा भजन कीर्तन भी किया गया। जहां भगवान का पूजा अर्चना भी किया गया। बड़ा मंदिर के पुजारी बालेश्वर दुबे, पंडित भोला पांडेय के द्वारा मां लक्ष्मी की पूजा भी की गई। ठाकुरबाड़ी मंदिर के आंगन में भी पूजा अर्चना की गई। मौके पर कुमार गोवर्धन प्रसाद सिंह, पंडित दीन बंधु पांडेय, राजकुमार राम, मनोज कुमार, पिंटू कुमार पांडेय, राजू पांडेय, राजेश कुमार मधेशिया, दीपक गुप्ता, बिंदु पांडेय, मुन्ना प्रसाद सहित अन्य भक्त शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...