हाजीपुर, अक्टूबर 7 -- गोरौल,संवाद सूत्र। शरद पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड के चांदपुरा मलंग स्थान पर लगने वाले दो दिवसीय मीना बाजार मेला सोमवार से शुरू हो गया है। यह मेला जिला का एकलौता ऐसा मेला है जो आश्विन पूर्णिमा यानी कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर लगता है। मेला के दौरान इस राज्य अलावे अन्य राज्यों से भी लोग आते हैं। हालांकि यहां पर बाबा मलंग के दर्शन करने के लिये भी श्रद्धालुओं की भीड़ सालों भर लगी रहती है। दूसरे राज्यों से भी नई गाड़ी खरीद कर लोग इस स्थान पर पूजा करने के लिये आते हैं और बाबा मलंग का आशीर्वाद लेकर ही लोग गाड़ी का संचालन करते हैं। दो दिवसीय लगने वाला यह मीना बाजार मेला अंग्रेज के जमाने से ही लगते आ रहे हैं और आज भी इस मेले के दौरान बड़े धूमधाम से मीना बाजार लगाई जाती है। वहीं इसी चांदपुरा गांव स्थित मलंग बाबा की इतनी ख्याति है क...