सीतापुर, अक्टूबर 7 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। आश्विन माह की पूर्णिमा तिथि शरद पूर्णिमा के पर्व के रूप में सोमवार को मनाई गई। इस मौके पर अध्यात्मिक नगरी नैमिषारण्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने चक्र तीर्थ सहित आदि गंगा गोमती नदी में स्नान कर पुरोहितों को दान दक्षिणा दी। इसके बाद मां ललिता देवी मंदिर पहुंच कर पूजन किया। इसके अलावा हनुमान गढ़ी, काली पीठ, व्यास गद्दी, सूत गद्दी, भूतेश्वर नाथ, सिद्धेश्वर महादेव और रुद्रावर्त सहित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा। सुबह से शुरू हुआ पूजन का क्रम शाम तक जारी रहा। सनातन धर्म को मानने वाले लोगों ने पूरे दिन उपवास रहकर भगवान श्री हरि के गुणों को लेकर भ...