कानपुर, अक्टूबर 6 -- अर्मापुर इस्टेट में 83वीं सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी ने शरद पूर्णिमा के दिन कोजागिरी लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया। शाम को दुर्गा पूजा मंडप में आयोजित इस पूजा में महिलाओं ने अल्पना सजाकर मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापना की। पूजा के बाद भोग का भंडारा किया गया। यहां पंडित तुषार गांगुली, अमियों दास, राजा गुहा, सुभाष चक्रबोर्ती, असित चक्रबोर्ती, शुशांत विश्वास, अमित दास, प्रदीप देब, बापी डे, बरुण चक्रबोर्ती आदि थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...