जामताड़ा, अक्टूबर 7 -- शरद पूर्णिमा पर कोजागिरी लक्खी पूजा धूमधाम से संपन्न कुंडहित,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शरद पूर्णिमा के अवसर पर धन की देवी मां कोजागिरी लक्खी पूजा बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ की गई। सोमवार की रात क्षेत्र के लगभग हर हिंदू परिवार में शरद पूर्णिमा की रात को मां कोजागिरी लक्खी की पूजा पूरे विधि-विधान और भक्ति भाव से सम्पन्न हुई। महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर देवी मां की आराधना की और घर-परिवार में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। कुंडहित मुख्यालय स्थित लक्खी मंदिर जितुहीड़, तुलसीचक, लखीबाद, बनकाठी, प्रसादपुर, चंद्रडीह, बासुडीह, अम्बा सहित विभिन्न गांवों के मंदिरो एवं पूजा मंडपों में आकर्षक सजावट, के साथ रंग-बिरंगी रोशनी और पुष्प सज्जा की गई थी। वहीं पूजा समितियों द्वारा भक्तों के बीच प्रसाद वितरण एवं भजन-कीर्तन...