नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- अक्टूबर महीने की शुरुआत कई तीज-त्योहार के साथ होती है। इस बार तो अक्टूबर में दशहरा और करवा चौथ के साथ-साथ दीवाली भी पड़ेगी। बता दें कि अगले हफ्ते की शुरुआत में ही शरद पूर्णिमा है। 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा की पूजा होगी। इस हर साल अश्विन माह की पूर्णिमा तिथि को ही मनाया जाता है। इस खास दिन पर चंद्रदेव और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही इस दिन किए गए दान को काफी बड़ा माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन अगर सच्चे मन से दान करते हैं तो मां लक्ष्मी और चंद्रदेव अपनी कृपा बरसाते हैं। अगर आपको शरद पूर्णिमा में किए जाने वाले दान का ज्यादा पता नहीं है तो नीचे विस्तार से समझिए कि आखिर इस दिन क्या-क्या करना है... दीपदान: शरद पूर्णिमा के दिन दीपदान जरूर करें। अगर आसपास कोई नदी है तो वहां पर दीपदान कर आएं। नहीं तो आ...