भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शरद पूर्णिमा के अवसार पर सोमवार को ब्राह्मण मंडल धर्मशाला स्थित श्री अन्नपूर्णा माता मंदिर में श्रद्धा के साथ भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया गया। कथा के समापन के बाद माता अन्नपूर्णा को खीर का भोग अर्पित किया गया, जिसे श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया। संस्था के सदस्य कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि कथा श्रवण के लिए शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...