लखीसराय, अक्टूबर 7 -- चानन, निज संवाददाता। शरद पूर्णिमा को लेकर पहाड़ी गुफा स्थित श्रृंगी ऋशि धाम मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी, जो देर शाम तक जारी रही। मौसम सुहाना रहने के कारण बड़ी संख्या में दूसरे जिले के श्रद्धालुओं ने भी भी पूजा -अर्चना की। नक्सली मांद में स्थित मंदिर में बोल बम के जयकार से पूरा परिसर भक्ति में तल्लीन रहा। पथरीले रास्ते होने के बाद भी लोग मंदिर पहुंचकर सकून महसूस कर रहे थे। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को आराम के लिए मंदिर के ईद-गिर्द व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को लेकर बन्नु बगीचा बीएमपी कैंप एवं थाना द्वारा लगातार फलैग मार्च किया जा रहा था। पार्किग की व्यवस्था बेहतर रहने से लोग आराम से पूजा में व्यस्त दिखे। श्रृंगी ऋशि धाम अपनी प्राकृतिक छटा के लिए भी प्रसिद्ध है, बल्कि इससे जुड़ी ऐतिहासिक क...