बेगुसराय, अक्टूबर 7 -- बीहट। हर्ल मैदान में आरएसएस के वीर बजरंगी शाखा के बैनर तले मंगलवार को मनाये गये शरद पूर्णिमा उत्सव में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया। नगर कार्यवाह चंदन कुमार एवं सह जिला शारीरिक प्रमुख शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में पहले स्वयंसेवकों ने गणवेश में हाथों में दंड लेकर पथ संचलन में भाग लिया। उसके बाद शरद पूर्णिमा उत्सव के तहत हर्ल ग्रांउड में बाल, तरुण एवं प्रौढ़ स्वयंसेवकों के बीच कई आकर्षक खेल का आयोजन हुआ। बौद्धिक कार्यक्रम में सह जिला शारीरिक प्रमुख शशिभूषण ने कहा कि आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर पूरे वर्ष कई तरह के कार्यक्रम होने हैं। पंच परिवर्तन अभियान को आत्मसात करने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि राष्ट्रीयता का भाव जगाने को लेकर आरएसएस कार्य कर रहा है। मौके पर सह जिला शारीरिक प्रमुख मुरारी कुमार, शंभू क...