नई दिल्ली, फरवरी 21 -- महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर दिलचस्प मोड़ आया है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत जो कुछ दिन पहले तक शरद पवार पर तंज कसा करते थे, अब उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को एक कार्यक्रम में राउत ने एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार की तुलना मराठा सेनापति महादजी शिंदे से कर दी जिन्होंने 18वीं सदी में दिल्ली पर फतह हासिल की थी। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि कुछ हफ्ते पहले ही संजय राउत और शिवसेना (यूबीटी) ने शरद पवार को आड़े हाथों लिया था, जब उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को सम्मानित किया था। लेकिन अब वही राउत पवार को अपना मार्गदर्शक और नेता बता रहे हैं।पवार हमारे महादजी शिंदे: राउत बोले राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दिल्ली में एक बुक लॉन्च कार्यक्रम में शरद पवार के साथ मंच साझा किया। इ...