मुंबई, फरवरी 18 -- शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से एक और नेता टूटने जा रहा है। चर्चा है कि एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के गुट से अभिजीत पवार अब अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी का दामन थामेंगे। फिलहाल वह एनसीपी नेता और विधायक जितेंद्र अव्हाड (शरद पवार ग्रुप) के निजी सहायक रहे हैं लेकिन अब इस खेमे से उनका मोहभंग हो चुका है। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही वह अजित गुट में शामिल होने जा रहे हैं। यह भी पढ़ें- MVA में सब ठीक नहीं? राहुल-केजरीवाल से मिले आदित्य, पवार से बनाई दूरी यह भी पढ़ें- पवार ने शिंदे को किया सम्मानित, भड़क गया उद्धव गुट; संजय राउत ने खूब सुनाया यह भी पढ़ें- केजरीवाल पर क्यों चुप थे शरद पवार, दिल्ली पर कांग्रेस को दी नसीहत तो मिला जवाब यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब महाविकास अघाड़ी में खटपट है औ...