मुंबई, फरवरी 18 -- महाराष्ट्र के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार यानी पवार परिवार में एक बार फिर टूट की खबर से सियासी हलचल है। चर्चा है कि एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के दूसरे भतीजे अभिजीत पवार अब चाचा का साथ छोड़कर चचेरे भाई अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी का दामन थामेंगे। फिलहाल वह एनसीपी नेता और विधायक जितेंद्र अव्हाड (शरद पवार ग्रुप) के निजी सहायक रहे हैं लेकिन अब इस खेमे से उनका मोहभंग हो चुका है। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही वह अजित गुट में शामिल होने जा रहे हैं।कौन हैं अभिजीत पवार अभिजीत पवार शरद पवार के छोटे भाई प्रताप राव के बेटे हैं। वह सकाल मीडिया समूह के प्रबंध निदेशक भी हैं। इसके अलावा वह डिलीवरिंग चेंज फाउंडेशन के अध्यक्ष और संस्थापक भी हैं जो सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में काम करता है। यह संस्था सार्वजनिक और गैर-सार्वजनिक क्षेत्र म...