आगरा, नवम्बर 20 -- भारत विकास परिषद संपर्क शाखा की ओर से शरद ऋतु स्वागत उत्सव का आयोजन सिकंदरा स्थित रिसॉर्ट में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक वीरेंद्र सिंघल और बिजेन्द्र सिंह वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। अध्यक्ष डॉ. दिग्जेंद्र सिंह ने बताया कि शरद ऋतु के आगमन पर पारंपरिक संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गईं। बच्चों के लिए खेल व लघु नाटक का भी आयोजन हुआ। सचिव इना फौजदार, अभिनव भटनागर, प्रवीण जैन, पूर्णिमा वर्मा, वीरेंद्र कुमार जैन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...