मेरठ, नवम्बर 7 -- मेरठ। अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला ने लैम्बॉर्गिनी इंडिया के पूर्व प्रमुख शरद अग्रवाल को अपने भारतीय परिचालन का नेतृत्व करने के लिए देशप्रमुख नियुक्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर मेरठ में खुशियां मनाई गई। परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा है। रिश्तेदारों-मित्रों ने शरद अग्रवाल को फोन पर एवं उनके पिता श्रीकृष्ण कंसल को आवास पर पहुंचकर बधाई दी। शरद अग्रवाल के पास ऑटोमोबाइल उद्योग में दो दशक से अधिक का अनुभव है। शरद अग्रवाल मूल रूप से मेरठ के निवासी हैं और उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा मेरठ में ही हुई है। वह शहर के प्रतिष्ठित व्यावसायिक परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता श्रीकृष्ण कंसल रेलवे रोड जैन धर्मशाला के सामने स्थित कंसल पेंट्स ट्रेडर्स के स्वामी हैं, जबकि उनके चाचा डॉ. एससी अग्रवाल प्रसिद्ध चिकित्सक औ...