अमरोहा, सितम्बर 22 -- गजरौला। शरदीय नवरात्रों की पूर्व संध्या पर बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ लगी रही। लोगों ने पूजा की सामग्री के अलावा व्रत का सामान भी खरीदा। वहीं व्रत की वजह से पूजा के सामान के मू्ल्यों में तेजी आई है। सोमवार से शुरू होने जा रहे शारदीय नवरात्र से पहले बाजारों में रौनक लौट आई है। खरीदारी के लिए बाजारों में लोगों की चहल-पहल है। रौनक दिखाई देने लगी है। इस बार नवरात्र को लेकर पूजा की विशेष थाली तैयार बाजार में है। इसमें मां दुर्गा पूजा व व्रत की सामग्री भी शामिल है। रविवार को पितृ विसर्जन अमावस्या के बाद श्राद्ध पक्ष खत्म होने पर शाम को लोगों ने नवरात्रों को लेकर खरीदारी शुरू की। जिससे बाजारों में चहल पहल देखने को मिली। शहर में बस्ती मार्ग के अलावा इंदिरा चौक, रस्तोगी मार्केट, रेलवे स्टेशन रोड आदि स्थानों पर दुक...