पीलीभीत, अक्टूबर 30 -- सहकारी गन्ना विकास समिति बीसलपुर के ग्राम मलुआ में मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किसानों को उन्नतशील गन्ना प्रजातियों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण की अध्यक्षता कर रहे अरुण मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य 370 प्रति कुंतल से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति कुंतल कर दिया गया। इससे गन्ना क्षेत्रफल मे वृद्धि होगी और किसान की आमदनी भी बढ़ेगी। डीसीओ खुशीराम ने बताया कि गन्ना विकास समिति बीसलपुर निगोही चीनी मिल, मकसूदापुर चीनी मिल, पीलीभीत चीनी मिल, बरखेड़ा चीनी मिल, बीसलपुर चीनी मिल एवं फरीदपुर चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति के लिए किसानों को सुविधा देती है। वर्ष 2024 -25 में जनपद की गन्ना समिति बीसलपुर, पीलीभीत, मझोला एवं पूरनपुर के माध्यम से 280.15 लाख कुंतल चीनी ...