हरदोई, सितम्बर 25 -- सवायजपुर। डीसीएम श्रीराम शुगर मिल रुपापुर में बुधवार को वृहद किसान गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'सेनानी ने फीता काटकर गोष्ठी का शुभारंभ किया। गोष्ठी में शरदकालीन गन्ना बुवाई के महत्व और आधुनिक कृषि पद्धतियों पर किसानों को जानकारी दी गई। मिल के महाप्रबंधक संजीव कुमार तोमर ने कहा कि सितंबर, अक्टूबर में समय पर बुवाई से पौधों की संख्या और जड़ों का बेहतर विकास होता है। इससे पैदावार बढ़ती है। रोग व कीट का प्रकोप कम होता है। गन्ना प्रमुख ए. सिद्दीकी ने बताया कि सितंबर माह में खेतों में पर्याप्त नमी रहती है। इससे पौधों की स्थापना आसान होती है। देर से बुवाई करने पर कल्ले कम विकसित होते हैं और पैदावार घटती है। कृषक परीक्षण संस्थान शाहजहांपुर के सहायक निदेशक डॉ. कपिल ने उन्नत किस...