भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार बंगाली समिति बरारी शाखा एवं प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति कमेटी भागलपुर ने 17 सितंबर को महान उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय का 149 वीं जयंती समारोह माणिक सरकार के गांगुली बाड़ी में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिहार बंगाली समिति के अध्यक्ष तरुण घोष ने कहा कि शरतचंद्र ने अपने साहित्य में मानवीय मूल्य और नारी मन की संवेदना को उजागर किया है। प्रेमचंद शरतचंद्र समिति कमेटी के सचिव रवि कुमार सिंह ने कहा कि उनके उपन्यासों और कहानियों में जन चेतना की नई क्रांति है। शरतचंद्र के ममेरे भाई के बेटे शांतनु गांगुली ने उनके उपन्यासों को कहानियों लेकर चर्चा की। मौके पर प्रणव भारद्वाज, उज्ज्वल गांगुली, माला गांगुली, अपूर्णा गांगुली, स्वाणाली गांगुली, समुज्ज्वल गांगुली, सुनील कुमार रंग, मनीष कुम...