बदायूं, अक्टूबर 8 -- शरण पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालुओं का सैलाब चला तो चार घंटे से ज्यादा बरेली-मथुरा हाईवे और सहसवान-मुजरिया मार्ग सहित कई मार्गों पर जाम के हालात रहे हैं। भीषण जाम के चलते श्रद्धालु सहित आमजन फंसे रहे। इस जाम को खुलवाने में पुलिस का पसीना छूट गया लेकिन फिर भी ट्रैफिक संभल नहीं पाया है। स्थानीय जनपद के साथ-साथ गैर जनपद के श्रद्धालु भीषण जाम में फेंस रहे हैं। मंगलवार को कछला के भागीरथ घाट पर शरद पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान पर्व रहा। इसके चलते मंगलवार को सुबह चार बजे से श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया। गंगा स्नान पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी तो गंगा पुल से लेकर बरेली मथुरा हाईवे पर दो किलोमीटर तक जाम जैसे हालात पैदा हो गए। भीड़ भर्ती देख पुलिस ने भारी वाहनों को अलीपुर मढैया तिराहा पर ही रोक दिया। सुबह नौ ब...