बिजनौर, जुलाई 26 -- अफजलगढ़। पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) के विस्थापित परिवारों को भूमि का मालिकाना हक दिए जाने के सरकार के निर्णय के बाद क्षेत्रीय विधायक को सरोपा तथा तलवार भेंट करके ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया है। पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) से विस्थापित होकर यहां बसे परिवार लम्बे अर्से से भूमि का मालिकाना हक दिए जाने की मांग कर रहे थे। विधायक कुवंर सुशांत सिंह ने इस मुद्दे को धार देकर लम्बे अर्से से प्रयास कर रहे थे। बीते दो साल के भीतर विधायक इस मामले को लेकर अनेकों बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। सकारात्मक कार्रवाई करके पाक शरणार्थियों को जमीन का मालिकाना हक दिए जाने की मांग की। विधायक कुंवर सुशांत सिंह के लगातार प्रयासों के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस मुद्दे को लेकर सोमवार को शासन स्तर पर उच्चस्तरीय बैठक...