अररिया, अप्रैल 19 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अररिया प्रखंड के शरणपुर में स्वास्थ्य उपकेन्द्र नहीं रहने से रोगियों खासकर महिला रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण सत्य नारायण मिश्र, दिनेश मिश्र, अशोक यादव, रामानन्द सिंह यादव, दिनेश साह आदि ने बताया कि शरणपुर पंचायत की आबादी करीब 15 हजार से अधिक है। ताराबाड़ी में एक उपस्वास्थ्य केन्द्र है। लेकिन शरणपुर के रोगियों को इलाज के लिए तीन किलो मीटर ताराबाड़ी या पांच किलोमीटर कुर्साकांटा जाना पड़ता है। इससे रोगियों को शाररिक ,मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने शरणपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...