नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में दावा किया कि 'जो बुद्धिजीवी आतंकवादी बन जाते हैं, वे जमीनी स्तर के अपराधियों से भी बड़ा खतरा पैदा करते हैं।' यह दलील 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े बड़े साजिश मामले में उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाओं का विरोध करते हुए दी गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये आरोपी बुद्धिजीवियों के भेष में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। इस दौरान पुलिस के वकील ने अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की खबरों का भी जिक्र किया जिनमें इन आरोपियों को बुद्धिजीवी बताया गया है। कोर्ट उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर, शादाब अहमद और मोहम्मद सलीम खान की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था। मामले की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की पीठ में जस्टिस अरवि...